कौन होगा कोडरमा जीप अध्यक्ष और किसे मिलेगा ताज,फैसला आज

कौन होगा कोडरमा जीप अध्यक्ष और किसे मिलेगा ताज,फैसला आज


 संजय साजन

कोडरमा। कौन होगा कोडरमा जिले के नए जीप अध्यक्ष और किसे मिलेगा ताज इसका फैसला आज 16 जून को किया जाएगा। इसके साथ ही जीप उपाध्यक्ष ओर कई प्रखंडो में प्रमुख व उपप्रमुख आदि का चुनाव भी होंगे पर सब कि निगहें जीप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर टिकी है। इस बाबत यहां बताया जा रहा है कि कोडरमा भाग संख्या-3 से जीते राजद जिला अध्यक्ष रामधन यादव  और भाग संख्या-4 से जीते लक्ष्मण यादव के बीच होने के आसार हैं। हालांकि सूत्रों के अनुसार राजद जिला अध्यक्ष का पलड़ा भारी नज़र या रहा है। जबकि उपाध्यक्ष के रूप में निवर्तमान जीप उपाध्यक्ष फिर से बाजी मार सकती है। वहीं डोमचांच प्रमुख के रूप में सत्यनारायण यादव  कन्फर्म बताए जा रहे है। इसके अलावा अन्य प्रखंड में स्तिथि अभी साफ नहीं है। लेकिन सतगावां प्रमुख के चुनाव में खरीद पोख्ता के आरोप लगे हैं और जिला प्रशासन समेत चुनाव आयोग को पत्र लिखकर खरीद पोख्ता में शामिल लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। बहरहाल कौन-कौन जीप अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर आसीन होते हैं इसका फैसला चंद घण्टे के बाद ही पता चलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

बिजली करंट की चपेट में आया बिजली मिस्त्री हुई मौत, परिजनों व ग्रामीणों नें की सड़क जाम, सहायता राशि देने की बात पर बनी सहमति

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित