सरस्वती कोचिंग के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से हुवे पास
मनीष वर्णवाल
चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड के थाम में संचालित सरस्वती कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे सभी 16 विद्यार्थी हुए प्रथम श्रेणी से पास। इस बाबत कोचिंग के संचालक रोहित राणा ने कहा की इस बार कोचिंग में पढ़ रहे बच्चो का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा। सभी 16 विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त किये। बालिका वर्ग में हाई स्कूल ढाब की दूसरी टॉपर रही गायत्री कुमारी ने 453 अंक लायी है वही हाई स्कूल डेबो से भी दूसरे टॉपर सन्नी राणा ने 426 अंक हासिल करके कोचिंग का नाम रोशन किया। सभी सफल छात्र छात्राओं को व उनके अभिभावकों को बधाई देता हूँ व उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ वे निरन्तर ऐसे ही आगे बढ़ते रहे।
Comments
Post a Comment