Posts

Showing posts from September, 2022

होटल विराट इन का हुवा उद्घाटन

Image
चंदवारा :- चंदवारा प्रखंड के जामुखांडी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क किनारे लाइन होटल विराट इन का उद्घाटन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बरही विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव व कोडरमा जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया व होटल संचालक को नए प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं देते हुवे बेहतर तरीके से संचालन करने को कहा। संचालक बिंदेश्वर विराट, विकास यादव, सहयोगी नीतीश यादव ने अतिथियो को बुके देकर स्वागत किया। जीप अध्यक्ष ने कहा कि होटल खुलने से राहगीरों को आसानी से भोजन मिलेगा व डैम का ताज मछली खाने का आनंद मिलेगा। पूर्व विधायक ने कहा कि उरवां में झींगा मछली व ताजा मछली फेमस है । इस कड़ी में एक और होटल खुलने से लोगों को स्वादिष्ठ भोजन के साथ ताजा मछली खाने को मिलेगा। होटल संचालक बिंदेश्वर विराट ने कहा कि होटल में विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन तैयार किया जाता है। ग्राहकों के लिए वेज और नाॅन वेज भोजन की व्यवस्था की गई है। खाने के शौकीन एवं लजीज खाने वाले लोग एक बार जरूर आए वं सेवा का मौका दे। मौके पर जीप प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव,उप प्रमुख प्रतिनिध...

मुखिया ने पंचायत के शिक्षकों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Image
चंदवारा :- चंदवारा पश्चिमी पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत के निजी एवं सरकारी विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा व संचालन मिथिलेश कुमार ने किया। इस दौरान मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का क्षेत्र हो,सभी क्षेत्रों में सभी को सही मंच पर सम्मान दिलाना,पंचायत का विकास करना हमारा कर्तव्य है ओर ये आप सबों के मार्गदर्शन से संभव है। पंचायत की जो भी समस्याएं है उसे दूर करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। अपने निजी एवं योजना के आधार पर पंचायत को विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए अग्रसर हूं। मौके पर उपस्थित शिक्षक सुखदेव राणा, सकलदेव कुशवाहा,मुन्ना बरनवाल,मृदुल पाण्डेय,अजय बरनवाल,अमित कुशवाहा, रोहित रजक,नंदू शर्मा,अजय कुमार,बबलू रजक, साजन कुमार पांडे,जितेंद्र यादव,पंचायत के खिलाड़ियों मे दिव्यांशु राणा,नरेश कुमार अरुण कुमार,पंकज कुमार,करण कुमार, रविंद्र कुमार सुधीर रजक, रितेश यादव ,रोहित यादव, करण कुमार दास समेत कई लोग मौजूद रहे।

संस्कार शिशु निकेतन में मना शिक्षक दिवस

Image
चंदवारा :- संस्कार शिशु निकेतन पुरनाडीह में सोमवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। देश के दूसरे राष्ट्रपति रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितंबर पर प्रति वर्ष मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस को लेकर छात्रों में काफी उत्साह रहा। आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकों के हाथों के कटवा कर इस दिन को सेलिब्रेट किया गया। वहीं विद्यार्थी भी अपने शिक्षकों को तोहफा देते नजर आए। विद्यालय के निदेशक मनीष वर्णवाल ने कहा कि शिक्षक के आशीर्वाद से ही हम अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ते हैं। शिक्षक की हमारे जीवन में महत्वपूण भूमिका रहती हैं क्योंकि माता-पिता के बाद वे ही हमारे भविष्य को संवारते हैं। एक गुरु या शिक्षक को हमारी शैक्षिक यात्रा में उनके निस्वार्थ योगदान के लिए अत्यधिक माना जाता है। हमारे देश में हर साल 5 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। वे स्वयं ही एक महान शिक्षक थे। उनका व्यक्तित्व श्रेष्ठ था। ये उनके ही विचार थे कि उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप मे...