स्कूली छात्रों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर मनाई होली
चंदवारा :- संस्कार शिशु निकेतन पुरनाडीह में सोमवार को विद्यालय परिवार द्वारा होली उत्सव मना। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां मनाई और होली की शुभकामनाएं दीं। बच्चे विभिन्न प्रकार के रंगों में सराबोर नजर आए। इस दौरान विद्यालय के निदेशक मनीष वर्णवाल ने बच्चों को होली के महत्व के बारे में बताया तथा होली की शुभकामनाएं दी व कहा कि इस पर्व का अपना महत्व है। हमारा देश पुरातन काल से ही उत्सवधर्मी रहा है होली सिर्फ रंगों का ही त्यौहार नहींं है बल्कि यह सामाजिक समरसता एवं आपसी सौहार्द का प्रतीक है, यह पर्व आपसी आत्मीयता एवं सहभागिता का अनूठा पर्व है। यह हमारे जीवन में खुशियों और उल्लास के रंग भरता है। होली का पर्व आपसी भाईचारा बढ़ाने का त्यौहार है। इस पावन पर्व पर हम सभी को अपसी मतभेद भुलाकर एक साथ मिलजुल कर होली मनानी चाहिए। त्यौहार का सजीव चित्रण तभी संभव है जब हम अपनी अच्छी सोच एवं सकारात्मक विचारों को उन्नतशील बनाएं। वही प्राचार्य रवि पंडित ने बच्चो को पानी के दुरुपयोग न करने की सलाह दी व कहा कि पानी प्रकृति का अनमोल उपहार है इसलिए हमें सूखी होली खेलने का संक...